Corona virus // reason for corona virus in hindi

Rate this post

Special news for corona virus

कोरोना वायरस 

दुनियाँ भर में अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगल  में लगे आग का शोर थमा नहीं की चीन से एक नई बिमारी करोना  वायरस की खबर आने लगी | इस वायरस की शुरुवात चीन के शहरी छेत्र  वुहान से हुआ  और अब ये वायरस इतना फ़ैल गया की चीन अन्तराष्ट्रीय हवाई उड़ानों पर पाबन्दी लगा दी | कोरोना वायरस से दुनिया भर लोग  के जूझ रहे हैं और ये वायरस भारत को भी अपने निशाने पर लिया है , भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 150 से अधिक बताई जा रही है |

भारत में आमलोग तो इस वायरस का शिकार हुए ही हैं बल्कि इसमें एक लम्बी तादाद सेलिब्रिटीज की भी है |

corona virus

 कोरोना वायरस क्या है …… ?

कोरोना वायरस एक सामान्य वायरस है जो आमतौर पर विभिन्न तरीकों से स्तनधारी  प्राणी (वह जानवर जो अपने बच्चो को दूध पिलाते हैं ) को प्रभावित करता है। आमतौर पर, दस्त या सांस की गड़बड़ी गायों और पक्षियों के पाचन को प्रभावित करती है। जबकि मनुष्यों में यह केवल श्वसन को प्रभावित करता है | सांस लेने में कठिनाई और गंभीर गले में खराश या खुजली होती है कोरोना शब्द  वास्तव में मिस्र की भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है सिर का मुकुट | वायरस का पता केवल इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से लगाया जा सकता है जिस में वायरस की शक्ल में सोलर कोरोना (सूर्य के चारों ओर लाखों मील का क्षेत्र जहां प्लाज्मा फैल रहा है) के समान है, इसलिए वायरस का नाम कोरोना है।आज से पहले इस बीमारी की  मृत्यु दर काफी कम थी और इसके प्रसार को उचित टीकाकरण उपायों द्वारा नियंत्रित किया गया था। लेकिन साल  2020 की शुरुआत में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में वायरस के एक नए घातक संस्करण  बताया है , जिसे नोवल कोरोना वायरस कहा गया है |

कोरोना वायरस कैसे फैलता है……… ?

आमतौर पर, वायरस प्रभावित व्यक्ति को छूने या स्पर्श करने के साथसाथ शरीर को छूने से अन्य लोगों तक पहुंचाता है। टचिंग में वायरस के संचरण की क्षमता भी होती है।

यही कारण है कि चीन अभी दोहरी समस्याओं का सामना कर रहा है क्योंकि वुहान और हुबेई घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं और इतनी बड़ी संख्या में स्थानों को स्थानांतरित करना संभव नहीं है लेकिन बीमारी और फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि चीन में, महामारी तब शुरू हुई जब चंद्रमा का कैलेंडर शुरू हुआ और चीनी मान्यताओं के अनुसार यह वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण समय है जब दूसरे शहरों में रहते हैं या काम के लिए जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने गृहनगर की यात्रा करते हैं | इसलिए, यह आशंका है कि इसका प्रसार तेज हो सकता है।

कोरोना वायरस से बचने का उपाय ;-

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )  ने प्रभावित इलाके लोगों को पहले से छोटी छोटी  एहतियात बरतने का मशवरा दिया  है ताकि इस वायरस  के ख़तरे को कम किया जा सके. इन उपायों में|

 (1)हाथ साफ़ रखना  (2)  मास्क पहनना (3)  खानपान की सलाह  आदि शामिल है.

 सांसों में  तकलीफ़ से पीड़ित  मरीज़ों के क़रीब जाने से लोगों को दूर  रहने का  मशवरा  दिया गया है |   हमेशा   हाथ साफ़ करते रहें, ख़ासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के तुरंत  बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है. कच्चा या अधपका मांस खाने से मना भी किया गया है \ 

 कोरोना वायरस से पीड़ित  लोगों को छींक आने की सूरत में सामने खड़े लोगों को बचाने की मशवरा  दिया गया  है. जैसे नाक पर कपड़ा या टिशू रखना, सामने खड़े व्यक्ति से फासला बनाकर रखना, नियमित रूप से साफ़ सफ़ाई जैसे एहतियात बरतने की उम्मीद की जाती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) को ऐसे सबुत  मिले हैं जिनमें क़रीब के लोगों के पीड़ित  होने के मामलों की खबर मिली  है. इसकी वजह ये भी है कि परिवार में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की सूरत में दूसरा उसकी देखभाल करने लग जाते  है. जबकि अभी   तक इसके बाहर होने वाले संक्रमण को लेकर कोई स्पष्ट रूप से कोई पहचान नहीं मिले हैं\

read more stories

Leave a Comment