Tense Chart in English with rules and examples

4.4/5 - (19 votes)

Tense Chart | Tense chart in English | Tense chart  English | Tense chart with rules and examples pdf | Tense chart Hindi | Tense chart in Hindi | Tense chart with examples

कई बार तमाम तरीकों से हम अंग्रेजी बोलना सीख जाते हैं, लेकिन ऐसे में हम अंग्रेजी ग्रामर का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते। लिहाजा हम बोलने में टेन्स की गलतियां करते हैं। ये गलतियां आपका इम्प्रेशन खराब करती हैं। आज हम आपको tense chart के माध्यम से Tense की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप अपने दोस्तों के बीच सही अंग्रेजी बोल सकें और आपका इम्प्रेशन उनके बीच अच्छा हो सके।

 

Tense के तीन भेद हैं
1. Present Tense
2. Past Tense
3. Future Tense
फिर , हर एक के चार भेद हैं। Present Tense के चारों भेद इस प्रकार हैं
1. Present Indefinite Tense
or, Simple Present Tense
2. Present Imperfect Tense
or, Present Continuous Tense
3. Present Perfect Tense
4. Present Perfect Continuous Tense
इसी तरह Past Tense तथा Future Tense के भी चार-चार भेद हैं। अब इन सभी को अलग-अलग ध्यान लगाकर पढ़ें।

tense chart

Present Indefinite Tense
हिन्दी वाक्य की जिस क्रिया का आखरी शब्द  में ता हूँ | ती हूँ / ते हैं | ते हो / ती हो |
ता है / ती है रहता है, उस क्रिया द्वारा बनाये गए वाक्य के रूप को  Present Indefinite Tense कहते हैं। 
अनुवाद का नियम – कर्ता के बाद क्रिया का मूल रूप आता है लेकिन ,अगर कर्ता  Third Person के Singular Number में रहता है, तो क्रिया में -s/es जुड़ता है।

tense chart

Solved Example

मैं खाता हूँ।

I eat.

हमलोग पढ़ते हैं। 

We read 

वह तेज दौड़ता है। 

He runs fast .

Present Continuous Tense
हिन्दी में जिस क्रिया के आखरी शब्द में रहा हूँ / रहे हो / रहे हैं | रहा है रहता है, तो  उस क्रिया द्वारा बनाये गए वाक्य के रूप को Present Continuous Tense कहते है। जैसे –

मैं खा रहा हूँ।
I am eating.
राम जा रहा है।
Ram is going.

यदि ऐसी क्रियाओं के पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे – दो दिनों से, 2010 ई० से, सोमवार से, सुबह से, 10 बजे से इत्यादि) रहे, तो उन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होगा, न कि Present Continuous Tense में। जैसे –

वह दो दिनों से दौड़ रहा है।

He has been running for two days.

मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ।

I have been reading since morning.

Structure: Present Imperfect Tense की क्रिया वालेAffirmative Sentence की बनावट होती है –
Subject + am/is/are + V-ing.

tense chart

Solved example

मैं खा रहा हूँ।

I am eating.

हमलोग खा रहे हैं। 

we are eating.

तुम स्कूल जा रहे हो ?

You are going to school.

 

Present Perfect Tense
हिन्दी वाक्य की जिस क्रिया के आखिर में चुका हूँ / चुकी हूँ / चुके हैं | चुके हो / चुका है / चुकी है रहता है अथवा या हूँ / ई हूँ | ए हैं / ए हो / या है | ई है | ए हैं | ई
हैं रहता है , तो उस क्रिया द्वारा बनाये गए वाक्य के रूप को Present Perfect Tense  कहते हैं है। जैसे –
राम खा चुका है / राम ने खाया है। Ram has eaten.
मैं पढ़ चुका हूँ / मैंने पढ़ा है। I have read.

अनुवाद का नियम – अंग्रेजी में ऐसी क्रियाओं का अनुवाद have/has +V3 द्वारा होता है। जब Subject Third Person Singular Number में
रहता है, तब has + V3 लगता है। अन्य सभी Subjects के साथ have +V3 लगता है। इस नियम को आगे दी गई  tense chart से समझिए। 

tense chart

Solved example 

मैं खा चूका हूँ।

I have eaten.

हमलोग पढ़ चुके हैं। 

We have eaten.

तुम खेल चुके हो।  

You have played.

Present Perfect Continuous Tense
Present Perfect Continuous Tense की क्रिया से हमे यह पता होता है कि जो काम past में शुरू हुआ वह अभी भी जारी है / चल रहा है ।
पहचान – (i) जब हिन्दी  क्रियाओं के आखिर में ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे हो | ते रहे हैं रहता है, तब इन क्रियाओं द्वारा बनाये गए वाक्य के रूप को Present Perfect Continuous Tense कहते हैं। जैसे –
मैं खाता रहा हूँ।
I have been eating.
वह पढ़ता रहा है।
He has been reading.

(ii) अगर हिन्दी क्रियाओं के आखिर में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है रहे और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे दो घंटे से, तीन घंटों से, पाँच वर्षों से, सुबह से, 10 बजे से, 2010 ई० से इत्यादि) हो, तो इन क्रियाओं द्वारा बनाये गए वाक्य का रूप Present Perfect Continuous Tense में होता है।
जैसे –
वह सुबह से पढ़ रहा है। He has been reading since morning.
Present Perfect Continuous Tense की क्रिया की बनावट होती है – have/has + been + V-ing.

इस नियम को आगे दी गई  tense chart से समझिए।

tense chart

Past Indefinite Tense
Past Indefinite Tense की क्रिया से हमें यह पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया। जब हिन्दी में वाक्यों की क्रियाओं की बनावट धातु + आ / ई /ए + (था / थी / थे) होती है, तब इन क्रियाओं द्वारा बनाये गए वाक्य के रूप को  Past Indefinite Tense में होता है। Past Indefinite Tense में प्रयोग होने वाली क्रिया का V2 form में होता है। जैसे –
मैंने खाया / मैंने खाया था। I ate. (eat at V2 ate)

Note: “मैंने खाया” या “मैंने खाया था” दोनों का अनुवाद, “late” ही होगा। कुछ लोग “मैंने खाया था’ का अनुवाद “I had eaten” बना देते हैं, जो गलत है। वे गलती से इसकी क्रिया को Past Perfect Tense में होना समझ लेते हैं।

इस नियम को आगे दी गई  tense chart से समझिए।

tense chart

Solved example 

मैं गया / मैं गया था। I went.

हमलोग ने काम किया। We worked.

बच्चे स्कूल गए। The children went to school.

 

Past Continuous Tense
Past Continuous Tense की क्रिया से हमे यह पता चलता है कि कोई काम भूतकाल में हो रहा था। हिन्दी  की जिस क्रिया के आखिर में रहा था / रही थी / रहे थे / रही थीं रहता है, तो उस क्रिया की पहचान Past Continuous Tense की क्रिया में होता है।

Past Continuous Tense की क्रिया का रूप होता है- was/were + V-ing

tense chart

Solved example 

मदन रो रहा था। Madan was weeping.

लड़के दौड़ रहे थे। The boys were running.

रवि और गोपी हँस रहे थे। Ravi and Gopi were laughing.

 

Past Perfect Tense
Past Perfect Tense का रूप – Had + V3 (V3 का अर्थ है क्रिया का Past Participle रूप)

इस नियम को पहले दी गई  tense chart से समझिए।

tense chart

अगर भूतकाल में दो काम हुए हों और एक काम, दूसरे काम के पहले समाप्त हो गया हो, तो पहले समाप्त होने वाले काम के लिए Past Perfect Tense और बाद में समाप्त होने वाले कार्य के लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा। जैसे –
1. डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था इस वाक्य से यह बात साफ़ है कि भूतकाल में दो काम  हुए (a) रोगी का मरना तथा (b) डॉक्टर का आना। ‘रोगी का मरना’ पहले संपन्न हुआ। अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा। ‘डॉक्टर का आना’ बाद में संपन्न हुआ। अतः इसके लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा। इस प्रकार वाक्य को इस तरह से लिखते हैं –
The patient had died before the doctor came.

2. पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था।
The thief had fled away before the police came.
3. मेरे स्टेशन पहुँचने के पहले ही गाड़ी खुल चुकी थी।
The train had started before I arrived at the station.

Past Perfect Continuous Tense
Past Perfect Continuous Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई काम  भूतकाल में लगातार कुछ समय तक जारी रहा। जैसे –
मैं दो वर्षों से पढ़ रहा था। I had been reading for two years.

Past Perfect Continuous Tense की क्रिया का रुपरेखाhad been + V-ing

tense chart
Solved Examples
मैं दौड़ता रहा था।I had been running.

मैं 2005 ई० से काम कर रहा था। I had been working since 2005.
हमलोग वर्षों से कोशिश कर रहे थे। We had been trying for years.
वह दो वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रही थी। She had been preparing for the examination for two years.

 

Simple Future Tense
इन वाक्यों को देखिए –
1. वह पढ़ेगा। 2. मैं जाऊँगा। 3. तुम काम करोगे।
इन वाक्यों में Verb ‘पढ़ेगा’, ‘जाऊँगा’ और ‘काम करोगे’ से यह पता चलता है कि कार्य भविष्य में सामान्य रूप से होगा। ऐसी क्रियाओं का
रूप shall/will + V द्वारा होगा। shall/will + V1 को हम Simple Future Tense कहते हैं ।

आमतौर पर  I/We के साथ shall का तथा अन्य Subjects के साथ will का प्रयोग होता है। लेकिन प्रतिज्ञा / दृढ़-निश्चय | आज्ञा / निषेध का भाव दिखाने के लिए I/We के साथ will तथा अन्य के साथ shall का प्रयोग किया जाता है।

 

tense chart

Solved example 

मैं जाऊँगा। I shall go.

हमलोग काम करेगें। We shall work.

तुम स्कूल जाओगे। You will go to school.

Future Continuous Tense
इन वाक्यों को आप ध्यान से पढ़िए –
1. मैं पढ़ता रहूँगा।
2. मैं आपका इंतजार करता रहूँगा।
3. वह गाना गाती रहेगी।
इन वाक्यों के Verb से यह पता चलता है कि भविष्य में किसी खास समय पर कोई काम या व्यापार होता रहेगा। ऐसी क्रियाओं के रुपरेखा को Future Continuous Tense कहते  है।

Future Continuous Tense का अर्थ होता है shall/will + be + V-ing

tense chart

Solved example 

मैं बैठा रहूँगा। I shall be sitting.

वह गाना गाता रहेगा। He shall be singing a song.

हमलोग आपका इंतजार करते रहेंगे। We shall be waiting for you.

 

Future Perfect Tense
हिन्दी  क्रिया से पता चले  कि काम  भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा, तो उसका  रुप Future Perfect Tense की क्रिया यानी shall/will + have + V3 से होगा  ।
हिन्दी में इस तरह की क्रियाओं के आखिर में हमेशा चुकूँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेगी रहता है। जैसे – 

मैं पढ़ चुकूँगा। I shall have read.

हरीश लिख चुकेगा। Harish will have written.

इस नियम को आगे दी गई  tense chart से समझिए।

tense chart

Solved example

मैं सो चुकूँगा। I shall have slept.

वह जा चुकेगा। He will have gone.

अगले सोमवार तक मैं इस काम को कर चुका  रहूँगा। I shall have finished the work by Monday next.

 

Future Perfect Continuous Tense
Future Perfect Continuous Tense के Verb से यह पता चलता है कि कोई काम या व्यापार भविष्यत्काल में किसी निश्चित समय से शुरू  होगा जारी रहेगा।
Future Perfect Continuous Tense के Verb का रूप – shall/will + have been + V-ing.

tense chart

Solved example

मैं सुबह से दौड़ता रहूँगा। I shall have been running from the morning.

तुम दस दिनों से इस काम को करते रहोगे। You will have been doing this work for ten days.

I hope guys this tense chart will really help you to improve your English speaking skills.

Read also

Learn English word meaning with Bollywood film – तारे जमीं पर

Leave a Comment